CA में नहीं हुए पास तो ना हों निराश! इन कोर्स के जरिए संवारे अपना करियर

Zee News Desk
Jul 11, 2024

CA का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है

इस परीक्षा में केवल 18.42% अभ्यर्थी ही पास हुए हैं.

जो अभ्यर्थी परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.

हम बताते हैं कि CA की जगह वो कौन सी तैयारी कर सकते हैं.

CFA (Chartered Financial Analyst):

ये कोर्स Global Finance और Investment Industry में करियर बनाने के लिए पर्फेक्ट है.

CS (Company Secretary):

ये कोर्स Mainly corporate laws और governance पर फोकस करता है.

MBA (Master of Business Administration):

अगर आप Management फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

BMS (Bachelor of Management Studies):

जिन students को management और business operations में करियर बनाना है वो इस कोर्स को चुन सकते हैं.

Law (LLB):

इसके अलावा आप Law फील्ड में बी अपना करियर बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story